बोकारो: जिला के बेरमो में आठ सूत्री मांग को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी, बेरमो लोकल कमेटी ने प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी को ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य अख्तर खान ने किया. वहीं सचिव मनोज कुमार पासवान ने कहा कि सरकार की कई सारी योजनाएं चल रही है पर जमीन पर लागू नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि बहुत सारी योजनाओं को जटिल बना दिया गया है. जिसके कारण वृद्धा पेंशन में जातीय आवासीय प्रमाण पत्र बनने में दिक्कतें आ रही है. विधवा पेंशन भी बहुत दिनों से लंबित है. भूमिहीन लोगों को खतियान का पट्टा भी रुका हुआ है.
जिनका लाइसेंस नहीं है उनपर हो कारवाई
उन्होंने कहा कि गैर मजुरुआ जमीन का रसीद कटना बंद हो गया है. हमलोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया है कि उसे चालू किया जाए. उन्होंने कहा कि बहुत से पंचायतों में जो सचिवालय बनाया गया है उसमे पंचायत सचिव नहीं बैठते हैं. पंचायत सचिव वहां पर सप्ताह में कम से कम दो से तीन दिन बैठे ताकि स्थानीय लोगों के समस्या का निवारण हो सके. पूरा बेरमो प्रदूषण से भरा हुआ है. यहां के लोग आंख की बीमारी, फेफड़े की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाड़ियों के चालक और उपचालक अनट्रेंड लोग हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. उन्होंने DTO से मांग किया है कि जो प्रमाणित लाइसेंस होता है, प्रशासन उसमे मुख्य भूमिका में आए और जांच करे. जिनका लाइसेंस नहीं है उनपर कारवाई करे.
योजनाओं को जटिल बना दिया गया है
वहीं कमिटी के सदस्य विजय भोई ने कहा कि पूरे झारखंड में 80 प्रतिशत दलितों के पास खतियान नहीं है. उनके बच्चों वेकैंसी भरने से वंचित हो जाते हैं. जाति प्रमाण पत्र बनता नहीं है. जबकि सरकार का गाईड लाइन है कि आम सभा कर उन्हे जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए. आवासीय बना दिया जाता हैं, लेकिन कैटगरी ऐसा है कि मैट्रिक पास होना चाहिए, जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो 9 साल का बच्चा है, वो मैट्रिक पास कैसे होगा. उन्होंने कहा कि जिसका जातीय, आवासीय नहीं है वो वैकेंसी नहीं भर पा रहे हैं. इसको लेकर हमलोगों ने आज प्रखंड आंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मुख्य रूप से बेरमो लोकल कमेटी सचिव मनोज कुमार पासवान, जिला कमेटी सदस्य विजय कुमार भोई, कन्हाई शर्मा, पंकज कुमार महतो, दिन निषाद, तपन गोस्वामी, विनोद निषाद, रवि पासवान, टीनू मोदी, मनु निषाद, मनु महतो आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: 20 वर्षों तक पूर्व सरकार ने केवल जेब भरने का काम किया : सीएम