साहिबगंज: महंगाई पर रोक लगाने, जिले के पत्थर बीड़ी और एमजीआर रैक लोडिंग से जुड़े मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी के साथ उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ देने सहित 7 सूत्री मांगों के समर्थन में सीपीआईएम की ओर से साहिबगंज समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरने का नेतृत्व पार्टी के श्याम सुंदर पोद्दार ने किया. धरने के बाद एक शिष्ट मंडल डीसी की अनुपस्थिति में 7 सूत्री मांग पत्र जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी झून्नु मिश्रा को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से महंगाई पर रोक लगाने, गोदामों में वस्तुओं का अधिक से अधिक स्टॉक कर बाजार में संकट पैदा करने वाले व्यापारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई, जिले के पत्थर उद्योग, बीड़ी उद्योग एवं एमजीआर रैंक लोडिंग से जुड़े मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी देने की मांग की गई. सामाजिक सुरक्षा योजना की गारंटी देने, किसानों का कर्ज माफ करने, सुखाड़ और बाढ़ से प्रभावित किसानों की फसल की क्षतिपूर्ति राशि देने, गरीब किसानों को निशुल्क रूप से बीज, खाद और कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध कराने की भी मांग रखी. जिले में गंगा नदी से होने वाले बाढ़ के कटाव को रोकने की व्यवस्था करने, जॉब कार्ड की जांच कर फर्जी निरस्त करने, सही लोगों को जॉब कार्ड निर्गत करने तथा दियारा लैंड का सर्वे कराने की मांग की गई. पार्टी के श्याम सुंदर पोद्दार ने बताया कि महंगाई बढ़ रही है उससे आम जनता काफी त्रस्त है. जिले में पत्थर उद्योग के साथ-साथ कई उद्योग धंधे एक साथ बंद हो जाने से बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है. रोजगार की तलाश में पलायन उनकी विवशता बन गई है. इन सब मुद्दों को लेकर सीपीआई एम की ओर से 21 से 28 अगस्त तक राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में धरना प्रदर्शन पार्टी की ओर से किया गया.

Share.
Exit mobile version