कोलकाता : बंगाल में जारी संदेशखाली को लेकर बवाल जारी है. संदेशखाली जाने के लिए निकले CPM नेता वृंदा करात BJP नेता शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने रोक दिया है. बताते चलें कि शुभेंदु अधिकारी कलकत्ता हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद वे संदेशखाली जा रहे थे, लेकिन वहां पहले ही धारा 144 लगा दी गई है.
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal | BJP leader Suvendu Adhikari and other party MLAs stopped by police from going to Sandeshkhali.
Calcutta High Court yesterday granted him permission to visit Sandeshkhali. pic.twitter.com/GuNqBe2z8q
— ANI (@ANI) February 20, 2024
कोर्ट ने शुभेंदु अधिकारी से कहा कि वह अपनी यात्रा के मार्ग की जानकारी प्रशासन को दें. साथ ही उन्हें भड़काऊ भाषण न देने की हिदायत भी दी गई है. कोर्ट ने प्रशासन को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का भी आदेश दिया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि मैं वहां जाना चाहता हूं और स्थानीय लोगों से बात करना चाहता हूं. मैं वहां के लोगों के साथ खड़ा रहना चाहता हूं.
इसे भी पढ़ें: फूड एप्प से ठगों ने उड़ाये 97 हजार, पुलिस ने धर दबोचा