रामगढ़ : भाकपा-माले ने घाटो ओपी प्रभारी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इसके तहत पुलिस जुल्म के खिलाफ घाटों में विशाल जन प्रदर्शन और सभा, जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोक शिकायत प्राधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज की जाएगी, राष्ट्रीय/क्षेत्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करेंगे, मानवाधिकार आयोग के समक्ष शिकायत, मुख्यमंत्री/राज्यपाल झारखंड के यहां शिकायत करने का निर्णय लिया गया है. प्रेस कान्फ्रेंस में भाकपा-माले रामगढ़ जिला कमेटी के सचिव भुवनेश्वर बेदिया, हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, जयवीर हंसदा, लाली बेदिया समेत अन्य मौजूद थे.

क्या है मामला

ज्ञात हो कि 2 सितंबर 2023 को घाटो ओपी प्रभारी द्वारा भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी सदस्य जयवीर हंसदा के साथ अकारण गाली गलौज एवं मारपीट कर हाजत में बंद कर दिया गया था, जिसके विरुद्ध में हरिजन/आदिवासी अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत एसटी थाना रामगढ़ में एक आवेदन दी गई थी और इसकी कॉपी पुलिस अधीक्षक रामगढ़ एवं डीआईजी को भी दी गई थी. भाकपा-माले ने मांग की थी कि घाटो ओपी प्रभारी के ऊपर तत्काल कारवाई की जाए. भाकपा माले के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को एक लिखित आवेदन देते हुए वार्त्तालाप के माध्यम से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई थी.

Share.
Exit mobile version