रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा माले ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इस संकल्प पत्र में पांच प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया है, जो राज्य के हितों की रक्षा करने के लिए निर्धारित किए गए हैं. संकल्प पत्र के अनुसार, पहला बिंदु झारखंडी हितों पर हो रहे हमलों का जवाब देना है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि झारखंड को कॉर्पोरेट का कौर नहीं बनने दिया जाएगा. दूसरे बिन्दु में स्थानीय लोगों और रोजगार को झारखंडियों का मूल अधिकार बताया गया है. तीसरे बिंदु में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद के लिए बजट राशि बढ़ाने की मांग की गई है, साथ ही स्कीम वर्कर्स को नियमित करने का मुद्दा भी उठाया गया है. चौथे बिंदु में जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया गया.