Joharlive Team
रांची। गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने बयान जारी कर कहा है कि भाकपा झररखंड में हो रहे उपचुनाव में झामुमो के प्रत्याशी को अपना समर्थन, देगी। क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों, मजदूरों, छात्र ,नौजवानों, सहित आम जनता पर कहर बरपा रही है ।चार महीने से दिल्ली की सड़कों पर लाखों किसान, किसान विरोधी तीनो काला कानून के विरोध मेंधरने पर बैठे है।
एमएसपी को क़ानूनी अमला पहनानेके लिए और तीनों किसान विरोधी कानून को बापस लेने के लिए। देशकी संपत्तियों को निजी हाथो में बेचने के सबाल पर श्रम कानूनों में फेर बदल के सबाल को लेकर। , देश में 44 श्रम कानून में संशोधन कर चार कोड मे बदल दिया गया, अब आठ घंटे काम के जगह बारह घंटे काम कराने का विधेयक भी पास कर दिया गया, देश के सारे सार्वजनिक कल कारखानों, संस्थानों, को सरकार कौड़ी की भाव पूंजी पतियों के हवाले कर रही है, बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है, कोरोना के नाम पर लोगों को मुंह बंद कर आम जनता के निवाला को छीन रही है, देश में हर तबके के लोग आंदोलन पर हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की हठधर्मिता एवं तानाशाही से परेशान है , इसीलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद की ओर से मधुपुर विधानसभा के उपचुनाव मे महागठबंधन समर्थित, झामुमो प्रत्याशी हफीजुल अंसारी को समर्थन करेगी।
भाकपा के सभी साथी चुनाव में मुस्तैदी के साथ झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में घर घर में घूम कर भाजपा को हराने और महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के काम करेगेँ। भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन जी को समर्थन पत्र भेजकर कहा कि मधुपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाकपा नेता महागठबंधन के साथ चुनावप्रचार में भाग लेंगे ।