रांची: भाकपा राज्य कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें किसान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषय में जानकारी दी गई. सीपीआई के वरिष्ठ नेता ने बताया कि 16 फरवरी को तमाम ट्रेड यूनियन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में भारत बंद का आह्वान किया गया है. यह भारत बंद केंद्र सरकार की किसान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ होगा. झारखंड और रांची में भी इसे लेकर तैयारी की गई है.

केंद्र की मोदी सरकार के नीतियों के विरोध में किसानों ने दिल्ली कूच किया तो उन्हें सड़कों पर रोक दिया गया. बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जा रही है. मदी सरकार ने किसानों से जो वादा किया है उसे निभाना चाहिए. लगातार जनविरोधी नीतियों को लेकर आ रही है और उसे लागू भी किया जा रहा है. विपक्ष के लोग सड़क पर उतर रहे और बोल रहे तो उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘पापा कहते हैं बदनाम करेगा! बेटा हमारा…फैन के साथ बदसलूकी पर मुनव्वर ने आदित्य का उड़ाया मजाक

Share.
Exit mobile version