नई दिल्ली : 22 दिसंबर को भाकपा नक्सली संगठन केंद्रीय कमेटी ने भारत बंद की घोषणा की है. यह बंद सुरक्षा बलों के कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है. हालांकि 22 दिसंबर को बुलाये गये भारत बंद में एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है. भाकपा माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के द्वारा पत्र जारी कर भारत बंद का एलान किया गया है. प्रवक्ता अभय के अनुसार नक्सली 16 से 22 दिसंबर तक देशव्यापी प्रचार आंदोलन अभियान चलाया जाएगा और 22 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पिकअप वैन ने वृद्ध को रौंदा, मुआवजा को लेकर एनएच-33 जाम