रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को राजधानी रांची में गहमागहमी का माहौल रहा. मौसम भले खराब रहा लेकिन प्रत्याशियों के नॉमिनेशन ने रांची में सियासी पारा जरूर बढ़ा दिया है. बैंड-बाजे और सैकड़ों समर्थकों के साथ विभिन्न दलों के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने समाहरणालय पहुंचे. सभी के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. सभी अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं. रांची से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह, झामुमो प्रत्याशी डॉ महुआ माजी, हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव, कांके विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम समेत बड़ी संख्या में अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया.
रांची से बीजेपी के प्रत्याशी सीपी सिंह ने नामांकन किया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले 6 टर्म से वह रांची के विधायक रहे हैं. इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने दावा किया है कि इस बार 50 हजार वोट के मार्जिन से जीतेंगे.
रांची विधानसभा सीट से महुआ माजी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार की तौर पर नामांकन पर्चा दाखिल किया है. उन्होंने कहा है कि इस सीट पर वह बीजेपी के उम्मीदवार सीपी सिंह को कड़ी टक्कर देंगे. बता दें कि 2019 में भी डॉ महुआ माजी ने रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन, लगभग 5000 वोट से वह पीछे रह गई थीं और सीपी सिंह चुनाव जीतकर पांचवीं बार विधायक बने थे. इस बार डॉ महुआ माजी और सीपी सिंह में कड़ी टक्कर होगी.
हटिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि हटिया से इस बार चौका लगेगा. जिस तरह वर्तमान सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है. रोजगार नहीं दिया. प्रतियोगिता परीक्षाएं ली गई वह भी स्थगित कर दी गई. कई पेपर बेच दिए गए. उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य को बेच दिया.
हटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजयनाथ शाहदेव ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देते हुए उनका समाधान कराऊंगा.
कांके विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम ने नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी सालों भर पंचायत से लेकर लोकसभा तक चुनाव को लेकर काम करती है. इस बार जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. जनता के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. कांके से जो शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है, उसे कायम रखेंगे. जीत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे.
Also Read: झारखंड मुक्ति मोर्चा : पारिवारिक राजनीति और आदिवासी जनता की स्थिति!
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.