रांची : गिरिडीह से निवनिर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मोदी कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि लगातार दो बार चुनाव जीतकर सांसद बनने के बाद भी केंद्रीय कैबिनेट में बर्थ नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि सिंगल पार्टी के सांसदों को मंत्री बनाया गया है. चंद्रप्रकाश ने कहा कि झारखंड से दो कुर्मी नेताओं ने जीत हासिल की है. इनमें से एक को भी मंत्री नहीं बनाया गया. चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से सांसद चुने गये हैं, जबकि विदयुत वरण महतो जमशेदपुर से सांसद चुने गये हैं.
आजसू से नहीं आया आधिकारिक बयान
चंद्रप्रकाश चौधरी का कहना है कि एनडीए घटक दलों की बैठक में सभी को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही गयी थी, लेकिन कैबिनेट में आजसू को दरकिनार कर दिया गया. गठबंधन धर्म के तहत सभी दल को सम्मान मिलना चाहिए. पार्टी स्तर पर हम सभी इस मामले पर विचार कर आगे की रणनीति तय करेंगे. हालांकि आजसू की तरफ से इसपर अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आय़ा है.