Khagaria (Bihar) : बिहाल में एक गाय का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. किसी गाय का जन्मदिन मनाना दूसरों के लिए थोड़ा अजीब हो सकता है, परंतु शरण झा और उनके परिवार के लोगों के लिए ऐसा नहीं है. किसान शरण झा ने अपनी गाय की बछिया को बेटी मानकर उसका जन्मदिन बड़े हर्षोउल्लास के साथ मना रहे थे. शरण झा का कहना है कि उन्होंने अपनी गाय की बछिया को “फूचो कुमारी” नाम दिया है और यह बछिया उनके लिए अपनी बेटी जैसी है. यह घटना खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला गांव की बताई जा रही हैं.
शरण झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें ना कोई बहन हुई और ना कोई बेटी. हमने बाबा भोलेनाथ से एक गाय की बछिया मांगी थी और भोले बाबा ने हमें बछिया दी. इसका नाम हमने फूचो कुमारी रखा है, जिसको लेकर हमने बाबा भोलेनाथ को भी जल चढ़ाया है. अब जब यह बछिया 12 महीने की हो गई है, तो हम उसका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं.”
500 से अधिक लोगों को किया गया आमंत्रित
गाय के जन्मदिन की पार्टी में 500 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया था. इस आयोजन में विशेष रूप से केक काटा गया और आयोजन में शामिल सभी लोगों को भोजन पर आमंत्रित किया गया. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. शरण झा ने यह भी बताया कि उनकी बछिया 3 महीने की गर्भवती है और वे अगले साल भी इसका जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे. इस अनोखे आयोजन के जरिए उन्होंने यह संदेश दिया है कि गाय को हिंदू धर्म में एक पवित्र और महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और उनका परिवार इसे अपनी सदस्य मानता है.
यह कदम समाज में गौ सेवा के प्रति एक सकारात्मक संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें गाय को सम्मान देने और उसे परिवार का हिस्सा मानने की परंपरा को प्रोत्साहित किया गया है.
Also Read : ओवरटेक के चक्कर में गंवाई जान