कोलकाता : ईडी टीमों पर हमले के बाद से फरार चल रहे टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है. मंगलवार को अदालत ने संदेशखाली में उनके आवास के मुख्यद्वार और अन्य इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी किया था. बता दें कि ईडी द्वारा शाहजहां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.’
शाहजहां शेख के भाई ने मीडिया को बताया कि उन्हें सीसीटीवी कैमरे के बारे में तब पता चला जब पुलिस इस उपकरण को चलाने के लिए बिजली कनेक्शन के लिए उनसे मदद मांगी. उन्होंने कहा, ‘मैंने भी सुरक्षा कारणों से अपने घर पर भी ऐसे कैमरे लगाए हैं.’
पांच जनवरी को राशन वितरण घोटाला मामले के तहत ईडी के अधिकारियों ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान टीएमसी नेता के समर्थकों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया था. इस घटना में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए. पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाला मामले में राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: हथियार के बल पर घर से 3 लाख की डकैती, जांच में जुटी पुलिस