रांचीः ईडी ने फर्जी दस्तावेज से बैंकों को 75 करोड़ से अधिक का चूना लगाने वाले आरोपित बिल्डर ज्ञान प्रकाश सरावगी को रिमांड पर लिया है. ईडी की स्पेशल कोर्ट ने बिल्डर को 7 दिनों के रिमांड पर दिया है. इससे पहले बीते मंगलवार को आरोपी बिल्डर ज्ञान प्रकाश सरावगी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने उसकी 7 दिन की रिमांड मांगी थी. बता दें कि सीबीआई ने साल 2018-19 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
आरोप है कि ज्ञान प्रकाश सरावगी और उनके सहयोगियों ने छह कंपनियों मेसर्स सनबीम डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ग्लोबल ट्रेडर्स, मेसर्स बद्री केदार उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सरावगी बिल्डर्स व प्रोमोटर्स, मेसर्स श्रीराम कामट्रेड प्राइवेट लिमिटेड तथा मेसर्स द्वारिकाधीश उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बैंकों को धोखा दिया. बिल्डर ज्ञान प्रकाश सरावगी ने अपने सहयोगियों की मदद से बैंक ऑफ इंडिया और यूनाइटेड बैंक की कई शाखाओं से अपनी छह कंपनियों के जरिये अलग-अलग ऋण स्वीकृत कराया. सभी कंपनियों के निदेशक और गारंटर बिल्डर ज्ञान प्रकाश सरावगी के रिश्तेदार हैं.