नई दिल्ली: दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में अब बदरपुर थर्मल पावर स्टेशन की जमीन पर देश का सबसे बड़ा इको पार्क विकसित किया जा रहा है. कुल 885 एकड़ जमीन पर फैले इस अद्भुत पार्क को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्लीवालों के लिये एक बहुत बड़े तोहफे के रूप में देखा जा रहा है.
इस पार्क को डेवलप करने वाले प्रोजेक्ट डेवलपर का मानना है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इको पार्क होगा जोकि न्यूयार्क सेंट्रल पार्क से भी बड़ा विकसित किया जा रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण की अनुमति से नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन इसको डेवलप कर रही है.
पार्क में योग केंद्र, जाॅगिंग ट्रेक, फव्वारे, चिड़ियाघर और हजारों पेड़ लगाए गए हैं. यहां 12 अलग-अलग तरह के पार्क बनाकर दिल्ली के पर्यावरण को एक बड़ी उपलब्धि प्रदान की जा रही है. इससे दिल्ली के प्रदूषण पर काबू पाने और पर्यावरण संरक्षण में बहुत मदद मिलेगी.
इको पार्क में मिलेगी यह सभी सुविधाएं
ईको पार्क में संगीतमय फव्वारा, मूर्तिकला उद्यान, हर्बल गार्डन, कमल प्लाजा, तितली पार्क, छोटा चिड़ियाघर, एम्फीथिएटर, संग्रहालय और वन क्षेत्र जैसी सुविधाएं जनता को दी जाएंगी. यहां एक सैरगाह, नौकायन झील, योग और ध्यान, खेल का मैदान, मछली पकड़ने का तालाब और फिटनेस जोन आदि भी होगा.
नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप में ईको पार्क को किया जा रहा विकसित
बदरपुर पावर प्लांट बंद होने से पहले तक दिल्ली के प्रदूषण में 11 प्रतिशत तक हिस्सेदारी रखता था. लेकिन अब दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर करने के साथ-साथ दिल्ली में एक नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप में इस ईको पार्क को विकसित किया जा रहा है. शहर में मोटी वनस्पति के साथ एक घने हरे क्षेत्र को प्रदान करने के अलावा, ईको पार्क कार्बन सिंक के रूप में भी कार्य करेगा. यह शहर में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा.
भारत का अब तक का सबसे बड़ा पार्क न्यू टाउन कोलकाता में है
इको पार्क , न्यू टाउन कोलकाता में स्थित एक शहरी पार्क और भारत का अब तक का सबसे बड़ा पार्क है. यह पार्क 480 एकड़ (190 हेक्टेयर) भूखण्ड में फैला हुआ तथा पार्क बीच एक द्वीप के साथ 104 एकड़ (42 हेक्टेयर) वाटर बॉडी से घिरा हैं, जो वहाँ की सुन्दरता को ओर बढ़ा देता है.