रामगढ़: जिले के रजरप्पा मां छिन्नमस्तिकी की पावन धरती पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मैं मां कामाख्या की धरती से आया हूं और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की पावन धरती पर मां छिन्नमस्तिका को प्रणाम करता हूं.  धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए आप सभी को कहना चाहता हूं कि देश में चार चरण का चुनाव अभी तक संपन्न हो चुका है और किसी के मन में कोई संदेह नहीं है कि है आपकी बार भाजपा 400 पार सीट या रही है.  उन्होंने कहा कि जनता का रुझान स्पष्ट संकेत दे रहा है कि इस बार 400 से एक भी सीट काम नहीं होने वाला है.

उन्होंने कहा कि राहुल बाबा एक ही बात बोल रहें हैं की किसी तरह 400 पार नहीं होना चाहिए.  उन्होंने कहा की राम मंदिर निर्माण के बाद हिंदुओं के बीच प्रबल उत्साह है.  हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा की जब भाजपा ने 300 सीट पार किया तो कश्मीर से धारा 370 हटा, बाबरी मस्जिद की ढांचा की जगह राम मंदिर का निर्माण हुआ और इस बार 400 पार सीटों आया तो पीओके भी भारत में विलीन हो जायेगा.  कृष्ण लला आएंगे और ज्ञानवापी में भी मंदिर बनेगा.  उन्होंने कहा की देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड बेहद जरूरी है.  पीएम मोदी ने 300 सीट जीतकर तो सिर्फ ट्रेलर दिखाए  है 400 सीट आने के बाद पूरी फिल्म दिखाएंगे.  झारखंड की मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे असम और झारखंड की जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति एक है लेकिन झारखंड खनिज संपदा से भरपूर और समृद्ध है.

बावजूद इसके झारखंड में जिस प्रकार घुसपैठिए प्रवेश कर रहे हैं उसे झारखंड की डेमोग्राफी प्रभावित हो रही है और स्थानीय झारखंडी में इसका दुष्प्रभाव हो रहा है.  कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने झारखंड को भ्रष्टाचार के लिए देश दुनिया में विख्यात कर दिया है.  कांग्रेस और झामुमो की गठबंधन की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है.  उन्होंने कहा की पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया बल्कि दलित और आदिवासी समाज से आने वाले को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर विराजमान कर सम्मान देने का काम किया है.  जबकि गैर भाजपा शासित प्रदेश कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में ओबीसी का आरक्षण काटकर मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए, मथुरा और काशी में अधूरे सपने को पूरा करने के लिए, पीओके के वापसी के लिए, भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए, भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए एनडीए गठबंधन को 400 पार सीटों से जिताएं और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से मनीष जायसवाल को प्रचंड बहुमत से सांसद बनाएं . मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में रामराज्य चाहिए या जिहाद राज्य अब यह तय करने का समय आ गया है.  हमारे कल्चर, हेरिटेज, सांस्कृतिक धरोहर को बचाना होगा.

उन्होंने कहा कि विकास के मामले अगर आप देखें तो  कांग्रेस के 60 सालों में कोई विकास नहीं किया.  गरीबों की चिंता किसी ने की तो मोदी सरकार ने किया.  पीएम मोदी का सपना है आगामी 2047 तक  संपूर्ण भारत विकसित राष्ट्र बने और यहां के निवासी हर जरूरी सुविधा का लाभ ले सकें लेकिन यह सपना तभी पूरा हो सकता है, जब आगामी 20 मई को आप सभी ईवीएम के बटन नंबर दो में कमल छाप पर अपना बहुमूल्य वोट देने का काम करेंगे.  आप कमल छाप में वोट करेंगे तो आपका वोट देश के विकास में सीधा-सीधा नरेंद्र मोदी को जाएगा.

मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि  नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए और अपने बच्चे और देश की भविष्य को सुरक्षित बनाएं . राज्यसभा सांसद सह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा की यह लोकसभा चुनाव एक धर्मयुद्ध है.  जो कोरव और पांडव के युद्ध के रूप में चल रहा है.  जिसमें पांडव के नेता के रूप में दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी धर्मयुद्ध में कमान थामे हैं तो दूसरी तरफ कोरव की सेना के रूप में कांग्रेस पार्टी की महागठबंधन खड़ी है उसका सत्यानाश झारखंड सहित पूरे देश में होने तय है.  यह कांग्रेस के लिए अंतिम चुनाव है.

वहीं रामगढ़  विधायिका सुनीता चौधरी  ने भाजपा और आजसु कार्यकर्ताओं को मिल करके चुनाव जीताने की रणनीति तैयार करने को कहा हजारीबाग में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के आगे कोई टिकने वाला नहीं है.  यहां तो कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिला तो हमारे एक साथी को फोड़कर कांग्रेसी चुनाव लड़वा रहें हैं लेकिन जमानत जब्त होने जा रहा है.  उन्होंने यह भी कहा की 20 मई को कमल फूल छाप में वोट देकर मनीष जायसवाल को जिताएं और मोदी जी के हाथों को मजबूत करें.  तपती गर्मी में लोगों ने पंडाल के नीचे रहने की जगह पेड़ की छाव को अपना सरन बनाया .

Share.
Exit mobile version