रांची: मांडर विधानसभा में किसका मांदर बजेगा इसका फैसला रविवार को होगा. मांडर उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के बाद रविवार यानी 26 जून को मतगणना होगी. राजधानी रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित कॉउटिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे से मतगणना होगी.
मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पोस्टल बैलेट की कॉउटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी जिसका रुझान 9.30 बजे तक आने की संभावना है. तत्पश्चात स्ट्रॉन्ग रुम में रखे ईवीएम को कॉउटिंग हॉल में लाया जायेगा.