गिरिडीह: त्रिस्तरीय चाक चौबंद सुरक्षा घेरे में कोडरमा लोकसभा सीट की मतगणना होगी. मतगणना केंद्र के बाहर और भीतर सुरक्षा के इंतजाम होंगे. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सके. उक्त बातें गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा में केंद्रीय अर्धसैनिक बल और डीएपी के जवानों के साथ जिला बल के जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से मतगणना के दिन अर्थात 4 जून को आवागमन हेतु रूट में बदलाव भी होगा. गिरिडीह से पचम्बा के रस्ते से होकर गुजरने वाले बड़े वाहनों का परिचालन सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बन्द रहेगा. वहीं मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंटों के वाहन ठहराव की व्यवस्था अलग स्थान पर, मतगणना कार्य में लगे कर्मी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के वाहन ठहराव के लिये अलग स्थान और प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों के वाहन के लिये पचम्बा थाना परिसर में वाहन ठहराव की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. 4 जून को मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगी.

Share.
Exit mobile version