बोकारो: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने 4 जून को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती की तैयारी को लेकर बैठक की. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि मतगणना केंद्र में गिनती के लिए मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रैंडमाइजेशन कर लिया गया है. सीटीटीवी की निगरानी में मतों की गिनती की जाएगी.
कर्मियों का होगा ड्रेस कोड
उन्होंने कहा कि विधानसभावार मतों की गिनती के लिए 20 अलग-अलग टेबल लगाए जाएंगे. वहीं, पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती के लिए कुल 25 टेबल लगाए जाएंगे. सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम से ईवीएम कंट्रोल यूनिट को मतगणना केंद्र तक लाने एवं रखने के लिए 10 अलग-अलग कर्मी रहेंगे. इनका अलग-अलग रंग का ड्रेस कोड रहेगा. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मतगणना हॉल में मतगणना सीसीटीवी और वीडियोग्राफी आदि की निगरानी में होगी. इसको लेकर संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. संबंधित सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का समय पर खुलना सुनिश्चित करेंगे. डाक मतपत्रों को मतगणना स्थल पर लाने के लिए जिला कोषागार स्थित स्ट्रांग रूम को निर्धारित तिथि को सुबह पांच बजे राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जायेगा, वहीं से डाक मतपत्रों को सुरक्षा बलों की सुरक्षा में मतगणना केंद्र पर लाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतगणना केंद्र में बैरिकेडिंग को दुरुस्त रखने को कहा.
ये है निर्देश
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.