रांची। मांडर विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव का परिणाम रविवार को आयेगा। पंडरा स्थित हॉल में मतों की गिनती होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तीन हॉल में सात टेबल लगाए हैं। कुल 21 टेबल में काउंटिंग होगी। विजय जुलूस पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है। सिर्फ कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
इस बारे डीसी छवि रंजन ने बताया कि मतगणना परिसर में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। थ्री-टियर में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है ताकि परिणाम जानने के बाद समर्थकों की भीड़ पर काबू पाया जा सके। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी। डीसी ने बताया कि पूरे पंडरा परिसर में धारा-144 लगाने पर विचार किया जा रहा है ताकि भीड़ न लग सके। जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 23 जून को 433 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है, जिसमें 141 मतदान केंद्रों को अत्यधिक संवेदनशील, 218 को संवेदनशील और 55 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था। उपचुनाव में 3.54 लाख से ज्यादा मतदाता थे इनमें 1.75 लाख महिलाएं शामिल हैं। कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
इनके किस्मत का होगा फैसला
गंगोत्री कुजूर-भाजपा
शिल्पी नेहा तिर्की- इंडियन नेशनल कांग्रेस
सुभाष मुंडा- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
दिनेश उरांव- नवोदय जनतांत्रिक पार्टी
रेखा कुमारी- शिवसेना
शिवचरण लोहरा- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया रेड स्टार
अगनी तिर्की- प्रतीक चिन्ह रोड रोलर
अशोक उरांव-प्रतीक चिन्ह फुटबॉल
आनन्द पॉल तिर्की- प्रतीक चिन्ह गन्ना किसान
जोहन तिर्की- प्रतीक चिन्ह गैस सिलेण्डर
देव कुमार धान- प्रतीक चिन्ह ऑटो रिक्शा
निरोज उरांव- प्रतीक चिन्ह बैटरी टोर्च
मार्शल बारला- प्रतीक चिन्ह एयर कंडीशनर
सुशील उरांव- प्रतीक चिन्ह कैंची