रांची: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतगणना कार्य पंडरा बाजार समिति प्रांगण में शुरू हो गई. दूसरे चरण में रांची के कांके, बेड़ो, लापुंग, नगड़ी और ईटकी प्रखंड में चुनाव हुए थे. कुल 82 पंचायतों में मुखिया के 82 पद के लिए 411 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 311 सीट के लिए 705 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 78 सीट के लिए 263 और जिला परिषद की 9 सीट के लिए 59 प्रत्याशी यानि कुल 1438 प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला वोटों की गिनती पूरी होने के साथ ही हो जाएगी. सभी प्रखंड के लिए किए गए वोट की गिनती अलग-अलग यानि कुल पांच हॉल में होगी. इसके लिए 168 टेबल लगाए गए हैं.
कांके प्रखंड के लिए सबसे अधिक टेबल लगाए जाएंगे. दरअसल यहां वार्ड सदस्य के 134 पद के लिए चुनावी मैदान में 315 प्रत्याशी ने किस्मत आजमाया. मुखिया के 32 पद के लिए 152 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 28 पद के लिए 108 प्रत्याशी और जिला परिषद सदस्य के 4 पद के लिए 35 प्रत्याशी हैं. ऐसे में यहां के वोटों के गिनती के लिए 56 टेबल लगाए गए हैं. बेड़ो प्रखंड के लिए 42 टेबल, नगड़ी प्रखंड के लिए 28 टेबल, ईटकी और लापुंग प्रखंड के लिए 21-21 टेबल लगाए गए हैं.