कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है। ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों के लिए दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। शुरुआती रुझान के अनुसार, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी 19 पंचायत सीट पर आगे चल रही है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है।
चुनाव की 64 हजार 874 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्य में कुल 73 हजार 887 सीटों पर 9 हजार 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिनमें सबसे ज्यादा TMC के 8 हजार 874 उम्मीदवार जीते हैं. बीजेपी के 63, कांग्रेस के 40 और सीपीएम के 36 उम्मीदवार शामिल हैं।
दिल्ली से लौटने के बाद राज्यपाल ने हिंसा को लेकर कड़ा संदेश दिया है. पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा पर राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, “गाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी. जो लोग हिंसा करते हैं, वे जिस दिन पैदा होंगे, उसी दिन उन्हें सजा दी जाएगी. सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।