मुजफ्फरपुरः पंचायत चुनाव के छठे चरण में दो प्रखंड के 48 पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें आरडीएस कॉलेज और बाजार समिति कैंपस शामिल है.
आरडीएस कॉलेज में साहेबगंज प्रखंड की मतगणना हो रही है. तो वहीं बाजार समिति में मोतीपुर प्रखंड के मतगणना स्थल बनाए गए हैं. दोनों मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतगणना चल रही है. मतगणना के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. जिसमें मुजफ्फरपुर के 48 पंचायतों में मतदान हुआ था.