पटना : बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से चल रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. आर. श्रीनिवास ने गुरुवार को यहां बताया कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा केवल विधिवत जारी पास रखने वालों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। राज्य भर के प्रत्येक मतगणना केंद्रों पर 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना के लिए प्रशिक्षित सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। 24 जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है।
मतगणना वरीयता मतों के आधार पर हो रही है। स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों के लिए हुए सोमवार को हुए चुनाव में 1,34,106 मतदाताओं में से 98 प्रतिशत ने कुल 187 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में कैद कर दिया है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 12, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 11 और श्री पशुपति कुमार पारस की लोक जनशक्ति पार्टी (पारस) को एक सीट दी गई है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे जबकि एक सीट उसने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को दी है। कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 पर प्रत्याशी उतारा गया है।