बोकारो : झारखंड राज्य के नस-नस में भ्रष्टाचार रच-बस गया है. इसका विरोध करनेवालों पर भ्रष्टाचार में लिप्त सभी गोलबंद होकर आपके ऊपर थाना में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा देंगे. जैसा की जमशेदपुर में मेरे साथ किया गया है. मेरे ऊपर आधा दर्जन मुकदमे कर दिए गए हैं. आम आदमी फर्जी मुकदमे और पुलिस की पिटाई नहीं झेल सकता है. ये बातें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहीं. वह बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निदेशक भवन में जोहार लाइव रिपोर्टर से बातचीत कर रहे थे.
जब तक राजनीतिज्ञ नहीं सुधरेंगे, समाज नहीं सुधरेगा
विधायक ने कहा कि राज्य में एनजीटी द्वारा बालू उठाव पर रोक के बावजूद बालू का उठाव जारी है. यह पॉलिटिशियन और पुलिस के लिए कमाई का जरिया बना हुआ है. एनजीटी के आदेश का पालन करवाना सरकार का काम है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बालू उठाव को लेकर जितना कड़ा कानून बनाया गया, उससे कड़ा कानून नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक राजनीति एवं राजनीतिज्ञ नहीं सुधरेंगे, तब तक समाज को नहीं सुधारा जा सकता है. कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक को लेकर वे देश के पीएम नरेंद्र मोदी के अभियान को ही आगे बढ़ाने का काम कर रहा हैं. इडी द्वारा राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पर 2020-2022 तक पत्थर खनन एवं उसके परिवहन के मामले में की जा रही कार्रवाई से पहले उसके उदगम स्थल के कार्यकाल 2015-2020 तक के मामले की भी जांच हो तो खुलासा हो जाएगा. विधायक ने कहा कि राज्य में नकली शराब बनाने का कार्य हर जगह किया जा रहा है. राज्य में भाजपा के कार्यकर्ता अलग-थलग पड़े हुए हैं और भाजपा मुट्ठी भर लोगों के कब्जे में हो गई है. पूरे देश और राज्य में इंडिया और एनडीए के बीच आरोप प्रत्यारोप को लेकर मारकाट मचा हुआ है, परंतु जमशेदपुर में दोनों के बीच काफी सामंजस्य देखने को मिल रहा है.
नदी प्रदूषण पर रोक में 95 फीसदी मिली सफलता
दामोदर बचाओ अभियान के तहत कोनार एवं दामोदर नदी प्रदूषण पर रोक के बारे में विधायक ने कहा कि नदी प्रदूषण पर रोक के मामले में 95 फीसदी सफलता अर्जित की गई है. डीवीसी के बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा प्रबंधन बधाई के पात्र हैं. कहा कि बोकारो थर्मल में राजा बाजार के बड़ा नाला के किनारे जो लोग घर बनाकर नाला में मल-मूत्र बहाने का कार्य कर रहें हैं, प्रबंधन को ऐसे लोगों के घरों को तोड़ने एवं उन पर मुकदमा दर्ज करने का कार्य करना चाहिए.
विधानसभा चुनाव में देंगे सभी सीटों पर प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव में धनबाद से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विधायक ने कहा कि वे निर्दलीय विधायक हैं. लोक सभा का चुनाव लड़ने के लिए जितने साधन और संसाधन चाहिए उतने उनके पास नहीं है. चुनाव दो धुरी इंडिया और एनडीए के बीच लड़ा जाएगा. लोकसभा चुनाव में देश में राष्ट्रादी ताकतों को मजबूत करने को लेकर वे नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे. जबकि विधानसभा चुनाव में वे राज्य के 35 विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रत्याशी को खड़ा करेंगे. भाजपा में जाने पर विधायक ने कहा कि ना तो भाजपा के किसी बड़े नेता ने उनसे संपर्क साधा है और ना ही उन्होंने किसी से संपर्क किया है. विधायक के साथ भाजपा नेता श्रवण सिंह, जिप सदस्य ओम प्रकाश सिंह, जीवन कुमार, अरुण कुमार सिंह भी मौजूद थे.