रांची : रांची नगर निगम के जिम्मे शहर की सफाई व्यवस्था है. वहीं नगर निगम हर दिन छिड़काव भी करता है. लेकिन शहर के कई इलाकों में न तो फॉगिंग हो रही है और न ही लार्वीसाइडल का छिड़काव हो रहा है. हालांकि इसे लेकर नगर निगम ने शेड्यूल भी जारी किया है. इसके बावजूद स्टाफ लापरवाही बरत रहे है. यह देखते हुए निगम ने छिड़काव के लिए वार्डों का शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं संबंधित कर्मी की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. जिससे कि लोग सूचना देकर अपने इलाके में छिड़काव करा सकते है.

53 वार्ड में 2.25 लाख हाउस होल्डर

रांची नगर निगम क्षेत्र में 53 वार्ड है. जिसमें सवा दो लाख से अधिक हाउस होल्ड रजिस्टर्ड है. वहीं आबादी की बात करें तो शहर की आबादी 16 लाख से अधिक है. ऐसे में गली मोहल्लों में लार्वीसाइडल का छिड़काव हैंड हेल्ड स्प्रे से किया जाता है. वहीं चौड़ी सड़कों वाले इलाके में कोल्ड फॉगिंग वाली मशीनों से छिड़काव किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, ‘सदैव अटल’ पहुंचकर राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 

Share.
Exit mobile version