रांची: शनिवार को सोर्स पर कचरे के सेग्रीगेशन (अलग-अलग) को लेकर रांची नगर निगम ने अभियान चलाया है. इसके तहत रांची नगर निगम विशेष अभियान चला कर प्रतिदिन लोगों को जागरूक कर रहा है ताकि लोग अपने घरों से निकलने वाला गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखे. वहीं सफाई कर्मी लोगों को इसका तरीका भी बता रहे है. वर्तमान में विभिन्न वार्डों में लोग गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर डोर टू डोर कलेक्शन वाली गाड़ियों में दे रहे है. निगम के अधिकारियों का कहना है कि सम्मानित नागरिकों के ऐसे सहयोग से रांची नगर निगम का मनोबल बढ़ता है.

घर से कम कूड़ा हो जेनरेट

रांची नगर निगम ने सभी आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सोर्स सेग्रीगेशन (स्रोत पृथक्करण) को बढ़ावा दे. सभी का यह दायित्व बनता है कि गीले एवं सूखे कचरों के सोर्स सेग्रीगेशन को अपने दैनिक जीवन शैली का अंग बनाये. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि अपने घरों/प्रतिष्ठानों इत्यादि में प्रतिदिन कम से कम कूड़ा जेनरेट हो. जिससे कि आने वाले समय में सभी के सहयोग से रांची शहर स्वच्छ, सुंदर और रमणीक बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: पीएम का खूंटी दौरा, भाजपा ने शुरू की तैयारी

Share.
Exit mobile version