Joharlive Desk

मुंबई । देश के शेयर बाजारों में कोरोना वायरस की दहशत बरकरार है सोमवार को सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 350 अंक से अधिक नीचे खुले।

कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स शुक्रवार के 34103.48 की तुलना में 33106 अंक पर खुला और बिकवाली के दवाब में शुरूआती कारोबार में लुढ़क कर 32449.03 अंक आ गया। फिलहाल सेंसक्स 32458.84 अंक पर 1645 अंक नीचे है।

निफ्टी 350 अंक से अधिक नीचे खुलने के बाद तेजी से घटता हुआ 450 अंक टूट कर 9505 अंक पर कारोबार कर रहा है।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
सुबह 9:30 बजे एनएसई पर यस बैंक के अलावा सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। निम्नलिखित कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई –
वेदांता लिमिटेड( -9.58 फीसदी )
डेएसडब्ल्यू स्टील( -8.86 फीसदी )
एचडीएफसी( -7.75 फीसदी )
इंडसइंड बैंक( -7.76 फीसदी )
आईसीआईसीआई बैंक ( -7.67 फीसदी )

यस बैंक के शेयर में जोरदार बढ़त
सुबह 9:56 बजे यस बैंक का शेयर 10.85 अंक यानी 42.47 फीसदी की बढ़त के बाद 36.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि शुरुआती कारोबार में यह 26.70 के स्तर पर खुला था और शुक्रवार को 26.55 के स्तर पर बंद हुआ था। दरअसल, आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक को उबारने के लिए सरकार ने यस बैंक के पुनर्गठन की योजना अधिसूचित की। सरकार ने वर्तमान प्रशासक प्रशांत कुमार को प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त कर दिया है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, यस बैंक पर लगी रोक 18 मार्च की शाम छह बजे से हटा ली जाएगी। इसकी वजह से इसके शेयर में बढ़त देखी जा रही है। निर्मला सीतारमण ने बताया कि एसबीआई ने यस बैंक 49 फीसदी तक निवेश किया है। इसके साथ ही अन्य निवेशकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। एसबीआई के करीब 26 फीसदी निवेश की लॉक-इन अवधि तीन साल होगी। जबकि दूसरे निवेशकों के 75 फीसदी निवेश राशि की लॉक-इन अवधि तीन वर्ष होगी।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो और मेटल शामिल हैं।

74.06 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 15 पैसे की गिरावट के बाद 74.06 के स्तर पर खुला। जबकि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.91 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 4,22,393.44 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 1,000.24 अंक यानी 2.93 फीसदी की गिरावट के बाद 33,103.24 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 367.80 अंक यानी 3.69 फीसदी की गिरावट के बाद 9,587.80 के स्तर पर था।

Share.
Exit mobile version