धनबाद: कोयलांचल में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. पहले से ही अगाह किया गया था, कि तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर सबसे अधिक पड़ने वाला है. जिले में दो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें एक की उम्र 6 साल है और दूसरे की उम्र 3 साल है. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने जाने के बाद उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है. पीजी ब्लॉक कोविड केयर सेंटर इंचार्ज डॉ डीपी भूषण ने इसकी पुष्टि की है.
डॉक्टर डीपी भूषण ने बताया, कि दो संक्रमित बच्चों को पीजी ब्लॉक कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है, दोनों बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया, कि सोमवार को एक महिला अपनी छह वर्ष की बच्ची को सिर दर्द की शिकायत होने पर SNMMCH अस्प्ताल में इलाज के लिए पहुंची थी, इलाज के पहले बच्ची की कोरोना जांच कराई गई थी, इलाज के बाद बच्ची को घर भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया, कि अनोखी बात यह रही कि बच्ची का मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है
3 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित
वहीं सीआईएसएफ जवान के 3 साल के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे भी कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टर डीपी भूषण ने बताया, कि छुट्टी में सीआईएसएफ जवान परिवार के साथ तेलंगाना अपने घर गया था, ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले उन्हें 15 दिनों तक क्वारंटीन रहने का नियम है, पूरे परिवार का तेलंगाना से धनबाद लौटने के बाद कोरोना जांच की गई, जिसमें सीआईएसएफ जवान और उनके 3 साल के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.