Joharlive Desk
चेन्नई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायज़ा लिया। हमने 4 राज्यों में सबसे पहले ड्राई रन चलाया था। उसके बाद हमने 2 जनवरी को देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन चलाया और आज हम 3 राज्य को छोड़कर ( जहां पहले ही ड्राई रन हो चुका है) सभी राज्यों में ड्राई रन चला रहे हैं।
भारत में सबसे ज़्यादा रिकवरी रेट और सबसे कम मृत्यु दर है। कोविड से प्रभावित हुए 1 करोड़ 4 लाख लोगों में से 1 करोड़ से ज्यादा ठीक होकर घर चले गए। पिछले साल हमारे पास एक टेस्टिंग लैब था, आज देश में 2300 लैब हैं।
हर्षवर्धन ने कहा, मैं खुश हूं कि इतने कम समय में भारत ने वैक्सीन के विकास में बहुत अच्छा काम किया है। हमारी दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है। हम यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में हैं कि जल्द ही ये वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी।