Joharlive Desk
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर और गुजरात में एक-एक लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है। इसमें 86 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को सात नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 193 हो गई है।
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के तीन और नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58 हो गई है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
पड़ोसी राज्यों से बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने बिहार सरकार की नींद उड़ा दी है। बिहार के मंत्री संजय कुमार झा बताया कि पड़ोसी राज्यों से बिहार वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों को राज्य की सीमाओं पर राहत केंद्रों में क्वारंटीन में रखा जाएगा, जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्हें 14 दिनों तक यहां रखा जाएगा।
कोरोना के कहर से अब तक देशभर में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोनो से संक्रमित मरीजों की संख्या 979 हो गई है। जिनमें 86 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने राज्यों को पत्र लिखकर मास्क, दस्ताने और सैनेटाइजर की उपलब्धता और वितरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है। एनपीपीए की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है।