नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। पिछले कई दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी था। लेकिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 490.75 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 31,069.84 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153.30 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 9120.35 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स 393.38 अंक फिसलकर 30,185.71 के स्तर पर है। निफ्टी में 122.45 अंक की गिरावट देखी गई और यह 8,844.45 के स्तर पर है। मार्च 2017 के बाद निफ्टी पहली बार इस स्तर पर नजह आया।
बाजार के खुलते ही इसमं गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 47.43 अंक ( -.016 फीसदी ) गिरकर 30,531 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 18.85 अंक ( -0.21 फीसदी ) की गिरावट के बाद 8,948.20 के स्तर पर पहुंचा।
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 147 हो गई है और 5700 से अधिक की निगरानी की जा रही है। इनमें 122 भारतीय हैं और 25 विदेशी शामिल हैं। 14 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं, तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सेना में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। इससे बाजार में कई दिनों से उथल-पुथत का दौर जारी है।