Joharlive Desk
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लॉकडाउन 2.0 के महज आठ दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुना हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,393 हो गई है, जिसमें 16,454 सक्रिय हैं, 4258 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 681 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आज राजस्थान में 47 नए मामले सामने आए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक आज सुबह नौ बजे तक 4,85,172 व्यक्तियों के कुल 5,00,542 नमूनों का परीक्षण किया गया है। जिसमें 21,797 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने कहा कि सभी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और मरीजों को अपना मोबाइल फोन बाहर जमा कराना होगा और अस्पताल से बाहर निकलते समय उन्हें मोबाइल फोन दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस मोबाइल फोन के माध्यम से फैलता है और डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों के अनुसार, संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।