Joharlive Desk

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है, जिनमें से 83,004 सक्रिय मामले हैं, 64,426 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव के 30 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 431 हो गई है। 

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के कारण राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार को एक दिन में कुल 134 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। सभी मरीज एकांतवास शिविर में रह रहे थे।

राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने मंगलवार को छह बार ट्वीट कर कुल 134 मरीजों की राज्य में पुष्टि की है। देर रात 11.55 बजे ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया 16 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। 16 मरीजों में से 06 होजाई, 06 गोलाघाट, 02 दरंग, 01 कामरूप (मेट्रो) व 01 मरीज कामरूप जिला में पाए गए हैं।

वहीं 27 मरीजों की पुष्टि रात 11 बजे हुई। जिसमें 21 कामरूप (मेट्रो) जिला और 01 नगांव व 01 मरीज दरंग जिले में पाए गए हैं। वहीं रात 09.50 बजे 27 मरीजों के शिनाख्त होने की बात सामने आई। ये मरीज गोलाघाट जिले एकांतवास शिविर में रह रहे थे।
सुबह सबसे पहले 47 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी। ये मरीज 21 गोलाघाट, 04 लखीमपुर, 08 मोरीगांव, 03 ग्वालपारा, 01 होजाई, 01 महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल, 02 कार्बी आंग्लांग, 05 नगांव जिले के एकांतवास शिविर में थे।

Share.
Exit mobile version