Joharlive Desk

नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4970 नए मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01139 हो गई है, जिनमें से 58,802 सक्रिय हैं, 39,174 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड के चमोली जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके सिंह ने बताया कि चमोली जिले का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह हाल ही में दिल्ली से लौटा था। यह जिले में कोरोना का पहला मामला है।

झारखंड में कोरोना के तीन और मामले सामने आए हैं। इनमें से दो लातेहार और एक मामला गुमला में सामने आया है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 231 हो गई है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2637 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 103 है।

Share.
Exit mobile version