Joharlive Desk
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है, जिनमें 37,916 सक्रिय हैं, 16,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1886 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के गोल मार्केट में एक शराब की दुकान के बाहर लोगों की काफी भीड़ दिखी। पुलिस लोगों को यहां से हटा रही है क्योंकि सरकार ने इसके लिए ई-टोकन जारी किया है इस टोकन के जरिए ही अब लोग शराब खरीद सकेंगे। शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे।
शराब की दुकान के बाहर खड़ा एक ग्राहक मनीष कुमार ने बताया कि सुबह पांच बजे से आया हूं,अब पुलिस यहां से सबको हटा रही है। यहां आकर पता चला कि अब टोकन के द्वारा शराब मिलेगी। लेकिन जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जो इतने पढ़े नहीं है तो वो कैसे करेंगे तो इसके बारे में सरकार को थोड़ा सोचना चाहिए।
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि पांच मई को राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 15 मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में अब तक 400 सक्रिय मामले हैं। 15 नए मामलों में से तीन व्यक्ति मुंबई से वापस आए थे। हम उन सभी लोगों का परीक्षण कर रहे हैं जो अन्य राज्यों से लौट रहे हैं।
वंदे भारत मिशन के तहत ढाका (बांग्लादेश) से 167 यात्रियों को लेकर श्रीनगर के लिए पहली उड़ान आज सुबह 11 बजे रवाना होगी, इस विमान में जम्मू-कश्मीर से मेडिकल के सभी छात्र होंगे।
लॉकडाउन में पाठकों की पसंद बना www.joharlive.com