Joharlive Desk

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2553 नए मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,533 हो गई है। जिसमें 29,453 सक्रिय हैं, 11,707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से बताया गया है कि 4 मई, सुबह नौ बजे तक कुल 11,07,233 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

गृह मंत्रालय द्वारा 17 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के लिए जारी संशोधित दिशानिर्देशों के बाद गोवा की राजधानी पणजी में खुले सैलून।

छत्तीसगढ़ सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार रायपुर के मोवा क्षेत्र में शराब की दुकान खुली। यहां दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। यहां सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया है।

आज से लॉकडाउन 3.0 पूरे देश में लागू हो गया है। गृह मंत्रालय ने अपने निर्देशों में कहा है कि शराब या पान की दुकान भी खोल सकते हैं, लेकिन ध्यान यह भी रखना है कि एक साथ पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों। आंध्र प्रदेश में सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक शराब बेचने की अनुमति दी गई है।

Share.
Exit mobile version