Joharlive Desk

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 हो गई है, जिनमें 53,035 सक्रिय हैं, 30,153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2752 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4838 हो गई है। जिसमें से 1941 सक्रिय हैं और 125 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार कर्नाटक में जिला कोर्ट, फैमिली कोर्ट, लेबर कोर्ट और इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल्स छह जून 2020 तक बंद रहेंगे। पहले आदेश के मुताबिक इन्हें 16 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया था जिसे आगे बढ़ाकर अब छह जून कर दिया गया है।

Share.
Exit mobile version