Joharlive Desk
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,050 हो गई है, जिसमें 23,651 सक्रिय हैं, 8,325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1074 लोगों की मौत हो चुकी है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) के लिए पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि जेएनयू में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रवेश परीक्षा लेती है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि यहां कोरोना से एक और मरीज ठीक हो गया है। एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद राज्य में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17 रह गई है।
कर्नाटक में आज कैबिनेट बैठक के लिए बंगलूरू विधानसभा पहुंचे सभी मंत्रियों को हैंड सैनिटाइजर दिया गया और थर्मामीटर गन से उनका तापमान मापा गया। बैठक जारी है।