Joharlive Desk
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18601 हो गई है, जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है।
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि कलबुर्गी जिले में कोरोना पॉजिटिव 80 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।
पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि पटियाला में राजपुरा से पांच और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सभी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर आज सुबह ट्रैफिक, आज से 24 घंटे मंडी खुली रहेगी। रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ट्रकों की आवाजाही की अनुमति और सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक सब्जी और फल बेचे जाएंगे।