Joharlive Desk
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 704 नए मामले आए हैं, जो अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। साथ ही 28 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कुल पॉजिटिव मामले 4281 हो गए हैं, जिनमें 3851 सक्रिय हैं, 318 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी तक राज्य में 456 सैंपल लैब में भेजे गए थे जिनमें से 14 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तब्लीगी जमात के 329 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। तब्लीगी जमात के एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है।
असम में लॉकडाउन तोड़ने के मामले 1182 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 504 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
तेलंगाना में 30 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीं 12 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। सरकार के मुताबिक राज्य में अभी 308 संक्रमित हैं और 11 की मौत हुई है।