रांची : जिले में कोरोना की एंट्री हो गई। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में एक शख्स की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह भीड़भाड़ वाला इलाका है राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र का। इस शख्स की उम्र करीब 45 वर्ष है और वह पेशे से बिजनेसमैन हैं। कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे हैं।
चेकअप कराने के लिए बीएयू के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर यूएस वर्मा के पास पहुंचे। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। करीब 20-22 दिनों से परेशानी हो रही थी। उनकी हालत को देख कोरोना जांच करवाया। उनकी RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उन्हें दवाइयां देकर घर पर आइसोलेट होने की सलाह दी गई है।