Joharlive Desk
लखनऊ। कोरोना वायरस से बढ़ते असर को देखते हुए अयोध्या में आयोजित होने वाले रामनवमी मेले पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी।
एडवाइजरी के मुताबिक दो अप्रैल तक अयोध्या में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। रामनवमी मेले में शामिल होने के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को अयोध्या जनपद के बॉर्डर पर ही रोक कर वापस भेज दिया जाएगा।
इसके साथ ही दो अप्रैल तक सरयू नदी में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अयोध्या जनपद के सभी होटलों, धर्मशालाओं और लॉज में दो अप्रैल तक किसी तरह की बुकिंग नहीं होगी।
इसके साथ ही जनपद के सभी मंदिर और धार्मिक स्थलों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भीड़ इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लग गया है। मालूम हो कि आगामी 25 मार्च से ही अयोध्या में रामनवमी मेला शुरू हो रहा है। 9 दिनों तक तलने वाले इस पर्व के अंतिम दिन दो अप्रैल को राम जन्मोत्सव है।
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की भी अपील की है। लोगों से यह भी आग्रह किया गया है कि वो अति आवश्यक कामों के अलावा दूसरे किसी कारण से घर से बाहर न निकलें।
सरकारी रोडवेज बसों के परिचालन को भी कल सुबह 6 से रात के 10 बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथी ही निजी बसों के परिचालन को भी बंद रखने का आह्वाहन किया गया है। इसके साथ ही अयोध्या के प्रमुख मंदिरों के व्यवस्थापकों ने भी श्रद्धालुओं से भीड़ में अयोध्या न आने की अपील की है।
व्यवस्थापकों का कहना है कि कुछ ही दिन की समस्या है, इसके बाद फिर से सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इसलिए अपने घरों पर ही भगवान की पूजा अर्चना करें, क्योंकि भगवान हर जगह मौजूद हैं, बस भाव होना चाहिए।