Joharlive Desk
नयी दिल्ली । केन्द्र सरकार ने कुछ राज्यों द्वारा कोरोना के कारण लागू पूर्णबंदी के दौरान अपनी ओर से कुछ मामलों में छूट दिये जाने को गंभीरता से लेते हुए सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पूर्णबंदी पूरी सख्ती से लागू करने को कहा है।
केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को आज लिखे पत्र में कहा है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत पूरे देश में पूर्ण बंदी लागू है लेकिन यह पता चला है कि कुछ राज्य और केन्द्र
शासित प्रदेश इस बारे में जारी दिशा निर्देशों से अलग भी छूट दे रहे हैं।
उन्होंनें कहा है कि दिशा निर्देशों से अलग दी जा रही छूट पूर्णबंदी के दौरान लागू उपायों और आदेशों का उल्लंघन है।
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि पूर्णबंदी को पूरी तरह से लागू किया जाये और दिशा निर्देशों से अलग कोई छूट नहीं दी जानी चाहिए।