लॉक डाउन में झारखण्ड पुलिस अलर्ट, लोगों से बेमतलब घरों से बाहर न निकले की अपील

JoharLive Team

रांची। रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए 24 घंटे तैयार है। एसएसपी बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार पुलिस कार्य कर रही है, जहां पर सख्ती की आवश्यकता महसूस हो रही है , वहां सख्ती की जा रही है , जहां पर लोग समझाने से मान रहे हैं वहां पर समझाने का प्रयास किया जा रहा है ।यह ऐसी परिस्थिति है जिसमें लोगों को ध्यान में रखकर पुलिसकर्मी अपने विवेक से काम कर रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी को लोगों का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया गया है।
एसएसपी ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए संक्रमण से बचने के लिए दो ही उपाय है एक घर से कम निकले और इमरजेंसी होने का घर से निकले इस दौरान सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें । कोई भी समस्या पर होने पर 100 नंबर पर कॉल करें पुलिस आपकी सहायता करेंगी। साथ ही रांची जिला प्रशासन की ओर से दो हेल्पलाइन नंबर 104 और 1950 पर कोई भी समस्या होने पर लोक संपर्क कर सकते हैं।

कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हालात अब विषम होते जा रहे हैं। झारखंड में लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी स्थिति अभी नियंत्रण में नहीं कही जा सकती। लॉक डाउन को लागू करने के लिए शासन-प्रशासन को सख्‍ती करनी पड़ी। कहीं सड़कों पर बेवजह तफरीह करने वाले लोगों पर लाठीचार्ज किया गया, तो कहीं बेमतलब घरों से बाहर निकले युवाओं को उठक-बैठक कराया।
वहीँ झारखंड पुलिस आवश्यक वस्तुओं तथा खाद्य सामग्रियों की कालाबाज़ारी एवं जमाखोरी रोकने के लिए कृत संकल्प है । जमाखोरी या ज्यादा मूल्य पर आवश्यक वस्तु, खाद्य सामग्री इत्यादि बेचने से संबंधित कोई भी सूचना नजदीकी थाना अथवा 100 डायल कर दें । इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी रांची में भी अब सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला लोग अपनाने लगे हैं. बुधवार को जिला प्रशासन की पहल पर दवा और जरूरी वस्तुओं की दुकान के बाहर लोग इसे अपनाते हुए नजर आए।

राजधानी में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। इस दौरान दुकानों के बाहर बाकायदा गोल घेरे बनाए गए और लकीरें खींची गई हैं, ताकि लोग एक दूसरे से दूरी मेंटेन कर सामानों की खरीदारी कर सकें।

दूसरी ओर लॉकडाउन के आह्वान के बावजूद मंगलवार को लोग भीड़भाड़ वाले इलाके और बाजार में घूमते नजर आए। हालांकि राज्य प्रशासन ने लोगों से पहले ही अपील कर रखी थी कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूरी बनाए रखें। यहां तक कि शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी इस बाबत लगातार अनाउंसमेंट होते रहे कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें।

बता दें कि झारखंड में अभी तक 80 लोगों की जांच हुई है जिसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं सामने नहीं आया हैं। हालांकि राज्य प्रशासन ने इसे लेकर हर तरह के एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी समेत लोगों की शिकायतों के निष्पादन के लिए नंबर भी जारी किए हैं। इसके अलावा सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस भी पेट्रोलिंग कर रही है।

Share.
Exit mobile version