Joharlive Desk

रोम। कोरोना वायरस से व्हाइट हाउस का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है। वहीं, चीन में लगातार तीसरे दिन भी कोई घरेलू मामला नहीं मिला है। इटली में एक दिन में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में 24 घंटे में कोरोना के 3000 नए मामले सामने आए हैं।

यूरोपीय देश इटली के हालात तेजी बिगड़ते जा रहे हैं। मौतों के मामले में इटली ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। बीते 24 घंटों में हुई 800 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद अब लोमबार्डी प्रांत में लॉक डाउन लागू करने के लिए सेना को बुला लिया गया है। इटली का यह प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां पिछले महीने कोरोना का पहला मामला सामने आया था। लोमबार्डी प्रांत के अध्यक्ष अटेलियो फोनटाना ने बताया कि सरकार ने लॉक डाउन लागू करने के लिए सेना उतारने के आग्रह को स्वीकार लिया है। यहां अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस संकट से निपटने के लिए इटली की मदद कर रहे हैं।

एक झलक

  • वाशिंगटन: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव।
  • अम्मान: खाड़ी देश जॉर्डन में शनिवार से देश व्यापी कर्फ्यू लागू किया गया।
  • दुबई: कैब प्रदाता कंपनी उबर ने सऊदी अरब में अपनी सेवा निलंबित की।
  • हवाना: क्यूबा ने मंगलवार से विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई।
  • तेहरान: ईरान में 123 और लोगों की मौत। मृतकों की संख्या बढ़कर 1556 हुई।
  • बोगाटा: कोलंबिया में मंगलवार से 13 अप्रैल तक के लिए अनिवार्य एकांतवास।
  • दुबई: कोरोना से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पहले दो लोगों की मौत। 
  • अल्माटी: कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में नए प्रतिबंध।
  • सिंगापुर: सिंगापुर में दो लोगों की मौत। यहां मौत का यह पहला मामला है।
  • वाशिंगटन: अमेरिकी सांसदों ने ट्विटर से की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर प्रतिबंध की मांग।
  • इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 510 हुई।
  • सिडनी: वायरस की चेतावनी नजरंदाज करने पर सिडनी का मशहूर बोंडी बीच बंद।
  • बेरूत: हिंसा से जूझ रहे सीरिया ने विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगाई रोक। 
  • टोक्यो: जापान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार पार पहुंची।
  • सेंटो डोमिंगो: कैरैबियाई देश डोमिकन गणराज्य ने लागू किया रात का कर्फ्यू।
  • हांगकांग: हांगकांग में कोरोना के 48 नए मामले। कुल संख्या 256 पहुंची।

कोरोना से निपटने के लिए ब्रिटेन में सार्वजनिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बोरिस जॉनसन ने कहा कि देश में सभी पब, कैफे, रेस्तरां और बार के अलावा सार्वजनिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है, ताकि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकें। इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स एंड नॉर्थन आयरलैंड के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

Share.
Exit mobile version