Joharlive Team
रांची। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मलेशिया से आकर रुकी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस इलाके में व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि 2 अप्रैल को जब जांच टीम इस इलाके में गई थी तो वहां के स्थानीय लोगों ने जांच कराने से इनकार कर दिया था।
इनकार करने के बाद जिला प्रशासन की पहल से इलाके के बुद्धिजीवियों को कॉन्फिडेंस में लिया गया और यह समझाने की कोशिश की गई थी कि जांच क्यों जरूरी है। प्रधानमंत्री ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी। उस बैठक के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों से अपील की थी कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बचाव ही एकमात्र विकल्प है और लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए।