नई दिल्ली : देश और दुनिया में एकबार फिर से कोरोनो पांव पसारने लगा है. साथ ही हाल के आंकड़े डराने वाले है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 752 नए मामले सामने आए हैं, जो 21 मई 2023 के बाद सबसे अधिक है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 3,420 हो गए हैं. शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे की अवधि में खतरनाक कोरोना वायरस से चार लोगों की मौतें हुई हैं. इन चार मौतों के साथ ही कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है. देश में जिन चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है, उनमें से केरल से दो, राजस्थान और कर्नाटक में एक-एक शामिल हैं.

फिलहाल, देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

WHO का दावा- एक महीने में दुनियाभर में 52 प्रतिशत केस बढ़े

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि बीते एक महीने में दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 52 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. डब्लूएचओ ने बताया कि बीते महीने में दुनियाभर में कोरोना के कुल 8,50,000 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से 3000 लोगों की मौत हुई है. हालांकि मरने वालों के आंकड़ों में बीते एक महीने में 8 फीसदी की कमी आई है.

इसे भी पढ़ें: गुजरात : GIFT CITY में शराब से हटे प्रतिबंध पर कांग्रेस का तंज, न जानें भाजपा को कौन सी बड़ी आमदनी दिखी…

Share.
Exit mobile version