नई दिल्ली : कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या संख्या बढ़कर 4,093 हो गई है.
वहीं, देश में जेएन.1 कोविड वेरिएंट के कुल 109 मामले सामने आए हैं. देश में 26 दिसंबर तक जेएन.1 कोविड वेरिएंट के कुल 109 मामले सामने आए हैं. जिसमें कर्नाटक में 34, महाराष्ट्र में 09, गोवा में 14, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 केस मिले है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ें जारी किए गए. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हुई, जिनमें से दो कर्नाटक और एक गुजरात से है.
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. बता दें, मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: RBI समेत दो प्रमुख बैंकों में बम होने की सूचना, मचा हड़कंप