पटना। बिहार के गया जिले में कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस साल बिहार में कोरोना से होने वाली यह पहली मौत है। यह महिला गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती थी। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वह जिले के मखदुमपुर की रहनेवाली बताई गई है।
गया के सिविल सर्जन ने बताया कि महिला को दो दिन पहले ही सांस लेने में दिक्कत हुई थी। अस्पताल लाने पर जांच कराने पर कोरोना संक्रमित मिली। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। गया जिले में चार और कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें पटना जिले के नौ, गया जिले के चार, रोहतास के दो, बेगूसराय, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सीवान जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। अब तक 50466 सैंपल की जांच की गई है।