Joharlive Team

गिरिडीह। लॉकडाउन के बाद प्रदेशों में कमाने गए लोग किसी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं। कोई पैदल तो कोई साइकिल से ही घर जाने की फिराक में है।अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर छह युवक भी गिरिडीह से गुजर रहे थे। इन सभी को जिला प्रशासन ने रोका और पूछताछ की तो पता चला की सभी छह युवक बिहार के समस्तीपुर के रहनेवाले हैं। सभी युवक पश्चिम बंगाल में काम करते हैं और अब साइकिल से ही वापस अपने घर समस्तीपुर जा रहे हैं। इन युवकों को जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भी लाया गया, जहां स्वास्थ्य ठीक रहने के बाद सभी को जाने की इजाजत दी गई।

इस क्रम में मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह स्थित चेकपोस्ट पर भी इन युवकों से पूछताछ की गई। पूछताछ में सन्तुष्ट होने के बाद इन्हें छोड़ा गया। हालांकि इस दौरान मौजूद स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों ने इन युवकों को सावधानी बरतने की जानकारी दी।

इधर, ओडिशा से भी ट्रक पर सवार होकर दर्जनों मजदूर गिरिडीह पहुंचे. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कई मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच भी कराई गई।

Share.
Exit mobile version